पश्चिम बंगाल में 30 जून तक बंद रहेंगे सभी स्कूलः शिक्षा मंत्री

  • May 28, 2020
Khabar East:All-schools-will-be-closed-in-West-Bengal-till-June-30-Education-Minister
कोलकाता,28 मईः

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बुधवार को कहा कि 30 जून तक राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे। पार्थ चटर्जी ने कहा कि अम्फान चक्रवात के चलते राज्य के 8 जिलों में कई स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए कुछ इमरतों का इस्तेमाल आइसोलेशन के तौर पर भी किए जाने की संभावना है। बता दें कि इसके पहले 10 जून तक के लिए स्कूल को बंद करने की घोषणा राज्य सरकार की तरफ से की गई थी। बुधवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्य बोर्ड की 12 वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पुनर्निर्धारित कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले सप्ताह की घोषणा के मुताबिक 29 जून, 2 और 6 जुलाई को ही इसका आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद को 1,058 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी जरूरी एहतियाती उपाय करने को कहा गया है। वहीं रही कॉलेज और विश्वविद्यालयों की बात तो मौजूदा स्थिति को देख कॉलेज और विश्वविद्यालय खुद तय करेंगे कि कॉलेज कैसे चलेंगे।उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो कुछ कॉलेजों की इमारतों का उपयोग उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के लिए भी किया जा सकता है।

 मंत्री ने कहा कि चक्रवात के चलते 462 परीक्षा केंद्रों को नुकसान पहुंचा है और वैकल्पिक स्थानों की पहचान की जा रही है। ये प्रभावित परीक्षा केंद्र कोलकाता, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मिदनीपुर, पूर्व बर्दवान, नदिया, हुगली और हावड़ा जिलों में स्थित हैं। शिक्षा मंत्री जो शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिले थे। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक कॉलेजों सहित शैक्षिक संस्थानों को नुकसान 700 करोड़ रुपये आंका गया है और विभाग जल्द ही एक रिपोर्ट सरकार को देगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: