अमित जोगी के जन्म स्थान मामले में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

  • Dec 13, 2018
Khabar East:Amit-Jogis-birth-place-case-hearing-complete-the-decision
रायपुर,13 दिसंबरः

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बेटे अमित जोगी के जन्म स्थान मामले में बिलासपुर हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। मामले में अब कभी भी बड़ा फैसला आ सकता है। गुरुवार को मामले में अंतिम सुनवाई हुई। मामले में लगातार सुनवाई चल रही थी। इसके बाद आज कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि बीजेपी की समीरा पैकरा ने अमित जोगी के खिलाफ हाई कोर्ट में चुनाव याचिका दायर किया था। याचिका में अमित के जन्म स्थान और जाति को चुनौती दी गई है। याचिका में बताया गया था कि चुनाव में अमित जोगी ने अलग स्थान पर जन्म होने के प्रमाण पत्र दिए हैं। एक ही व्यक्ति तीन अलग अलग स्थानों पर कैसे पैदा हो सकता है। हाई कोर्ट जस्टिस गौतम भादुड़ी के सिंगल बैंच में मामला लगा था। अब इस मामले में कभी भी फैसला आ सकता है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: