13 सौ रुपए चोरी की चिंता में स्काईवॉक पर चढ़कर मचाया हंगामा, दी आत्महत्या की धमकी

  • Sep 19, 2019
Khabar East:An-uproar-on-the-skywalk-in-the-worry-of-stealing-13-hundred-rupees-threatened-suicide
रायपुर,19 सितंबरः

एक युवक के 1300 रुपए गायब हुए तो वह निर्माणाधीन स्काईवॉक पर चढ़ गया और हंगामा मचाने लगा। उसे स्काईवॉक से बार-बार लटकता देख लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक आत्महत्या की धमकी देने लगा। थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और युवक को किसी तरह नीचे उतारा। युवक शराब के नशे में धुत था। पूरा मामला राजधानी के शास्त्री चौक पर स्काईवॉक का है। फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।जानकारी के मुताबिक, महासमुंद निवासी वीरेंद्र दास मानिकपुरी शराब के नशे में धुत होकर मेकहारा के सामने निर्माणाधीन स्काईवॉक पर चढ़ गया। लोगों ने उसे ऊपर चढ़ा देखा तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इस दौरान युवक ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस पहुंची तो आत्महत्या की धमकी देने लगा। किसी तरह से उसे समझाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पास ही लगे पेड़ के सहारे युवक ऊपर स्काईवॉक पर पहुंचा था। फायर ब्रिगेड की टीम ने उसे थाइराइज मशीन के सहारे नीचे उतारा।पुलिस ने बताया कि युवक ने बहुत शराब पी रखी है। पूछताछ में पता चला है कि उसके 1300 रुपए चोरी हो गए हैं। इसके चलते वह काफी टेंशन में था और आराम करने के लिए स्काईवॉक पर चढ़ गया। रुपए चोरी होने को लेकर ही उसने हंगामा किया था। साथ ही रुपए नहीं मिलने पर आत्महत्या की धमकी दे रहा था। फिलहाल उसका मेडिकल कराया जा रहा है। नशा उतरने के बाद ही आगे पूछताछ हो सकेगी। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। अभी यह नहीं पता चल सका है कि युवक रायपुर किसलिए आया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: