पीएफआई और संबंधित संगठनों पर प्रतिबंध को लेकर भाजपा ने कसा तंज

  • Sep 28, 2022
Khabar East:BJP-took-a-jibe-at-the-ban-on-PFI-and-related-organizations
कोलकाता, 28 सितंबरः

भारत सरकार द्वारा हिंसक घटनाओं में संलिप्त रहें संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और अन्य संबंधित संगठनों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भाजपा ने विपक्ष पर तंज कसा है। बंगाल भाजपा के सह प्रभारी और पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बुधवार को इस संबंध में ट्विटर पर लिखा है। उन्होंने लिखा है कि भारत सरकार ने पीएफआई के अलावा ऑल इंडिया इमाम्स काउंसिल, केंपस फ्रंट ऑफ इंडिया, रिहैब इंडिया फाउंडेशन, नेशनल कांफ्रेंस ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन, नेशनल वीमेन्स फ्रंट, जूनियर फ्रंट, इम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन केरला पर प्रतिबंध लगाया है। निश्चित तौर पर विपक्ष के पास अब रोने का ढेर सारा मौका है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में पैगंबर विवाद को लेकर बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ हिंसा और आगजनी करने वाले लोगों ने ऑल इंडिया इमाम्स काउंसिल के आह्वान पर ऐसा किया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस संगठन का जिक्र किया था। माना जा रहा है कि अमित मालवीय का ट्वीट इसी से संबंधित है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: