झारसुगुड़ा में बांग्लादेशी मजदूरों का कहर, राज्य के मजदूरों नहीं मिल रहा काम

  • Aug 14, 2018
Khabar East:Bangladeshi-laborers-working-in-Odishas-districts-locals-laborers-not-getting-work
झारसुगुड़ा, 14 अगस्त :

ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में लगातार बांग्लादेशी प्रवासियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जिले के ठेकेदार बांग्लादेशी मजदूरों को काम में लगा रखे हैं। उक्त सभी बांग्लादेशी मजदूर पहले पश्चिम बंगाल में काम किया करते थे लेकिन अब बड़े पैमाने पर राज्य में दलालों के माध्यम से कई जिलों में काम कर रहे हैं।

बांग्लादेशी मजदूर काफी कम पैसा में दिन-रात काम करते हैं। मजदूरों के पास कोई परिचय नहीं होने के कारण ठेकेदार उन्हें फर्जी परिचयपत्र के माध्यम से भाड़े का घर दिलाकर रखता है। बांग्लादेशी मजदूरों के कारण राज्य के स्थानीय मजदूरों को काम नहीं मिलने के कारण अन्य राज्यों मे काम करने के लिए बाहर जाना पड़ रहा है।

जिले के झारसुगुड़ा, बेलपहाड़ब्रजराजनगर, लखनपुर, बंधबहाल आदि अंचल में सैकड़ों की संख्या में रह रहे हैं और अब तो कुछ लोगों का फर्जी प्रमाणपत्र भी बन गया हैं।

वहीं यहां ऐसे में कई लोग रह रहे हैं जो अन्य राज्यों में अपराध कर यहां आकर रह रहे हैं और ऐसे लोगों का भी परिचय पत्र बन जाता है, जो की आश्चर्य की बात है और इसके पीछे एक पूरा राकेट काम कर रहा है। जो अधिक पैसा लेकर इनका परिचयपत्र बनाने में सक्रीय है। वहीं इन अनुप्रवेशकारी बांग्लादेशियों में कई तो आपराधिक घटना जैसे चोरी डकैती लूट आदि घटना में भी शामिल होने की बात सामने आई है। जिला पुलिस व जिला प्रशासन इस दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

 

Author Image

Khabar East

  • Tags: