बिहार की अर्थव्यवस्था लगातार कर रही बेहतर प्रदर्शनः सुशील मोदी

  • Feb 11, 2019
Khabar East:Better-performance-of-Bihars-economy-continuously-Sushil-Modi
पटना,11 फरवरीः

बजट सत्र के पहले दिन डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री सुशील मोदी ने 2018-19 का आर्थिक सर्वेक्षण सदन में पेश किया। सुशील मोदी ने 13वें आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर कहा कि बिहार की अर्थव्यवस्था लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार विकास को लेकर ठोस रणनीति और अर्थव्यवस्था के बेहतरीन उपायों के कारण लगातार विकास कर रही है। बिहार की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर पिछले साल 9.9% थी जो इस साल बढ़कर 11.3% हो गई है। जबकि पिछले दो सालों में देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर 7% के आसपास रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007-08 से ही बिहार का बजट रेवेन्यू सरप्लस रहा है। इसके अलावा फिसकल डिफिसिट भी पिछले कई सालों से लगातार 3% के अंदर ही रहा है। सुशील मोदी ने कहा कि अनाज उत्पादन के मामले में भी बिहार लगातार विकास कर रहा है। वर्ष 2013-14 में अनाज का उत्पादन 15.72 लाख टन था, जो वर्ष 2017-18 में 17.35 लाख टन हो गया जो 4.4% की वृद्धि दर्शाता है। उन्होंने इसके अलावा वाहनों की खरीद बिक्री बढ़ने पर भी खुशी जताई और कहा कि वर्ष 2016-17 में 7 लाख 64 हजार वाहन की बिक्री हुई थी जो बढ़कर 2017-18 में 11,18,000 हो गई।  वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों की औसत आयु में भी वृद्धि हुई है। वर्ष 2006 से 10 के बीच औसत आयु 65.8 थी जो बढ़कर अब 68.7 हो गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: