बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 80.59 प्रतिशत विद्यार्थी हुए सफल, हिमांशु राज बने स्टेट टॉपर

  • May 26, 2020
Khabar East:Bihar-board-10th-result-released-8059-percent-students-successful-Himanshu-Raj-became-state-topper
पटना,26 मईः

बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया है। इस साल हिमांशु राज ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। उन्हें 96.20% (500 में से 481 अंक) हासिल हुए हैं। द्वितीय स्थान पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार हैं। दुर्गेश को 480 अंक मिले हैं। औरंगाबाद के राजवीर, अरवल की जूली व भोजपुर के शुभम को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला है। यानि कि तीसरे स्थान पर दो छात्र और एक छात्रा है। तीनों को 478 अंक मिले हैं। लखीसराय के तन्नू कुमार, औरंगाबाद के मुन्ना कुमार और नवनीत चौथे स्थान पर हैं। इन तीनों को 477 अंक मिले हैं।

 बता दें, पिछले साल सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र सावन राज भारती ने पहला स्थान हासिल किया था। सावन राज भारती को 97.2 फीसदी अंक मिले थे। इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 80.59 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं 2019 में 80.73 फीसदी छात्र पास हुए थे और 2018 में 68.89 फीसदी छात्र पास हुए थे। 10वीं परीक्षा के लिए कुल 15, 29,393 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें 7, 83,034 छात्राएं और 7, 46,359 छात्र हैं। पहली शिफ्ट में 7, 74,415 छात्र उपस्थित हुए थे जबकि दूसरी शिफ्ट में 7, 54,978 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इस साल 1494071 छात्रों ने परीक्षा पास की है। जिसमें से फर्स्ट डिविजन में 40339, सेकंड डिविजन में 524217 और थर्ड डिविजन में 275402 छात्र पास हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: