बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

  • Oct 22, 2018
Khabar East:CBI-arrested-former-Chairman-of-Child-Welfare-Committee
पटना,22 अक्टूबरः

बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टल होम केस में सीबीआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच कर रही टीम ने सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। दिलीप वर्मा को मुजफ्फरपुर स्थित उनके आवास से सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया गया है। वर्मा की गिरफ्तारी के साथ ही सीबीआई ने मुजफ्फरपुर बालिकागृह यौन शोषण कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की सबसे बड़ी राजदार कही जाने वाली मधु कुमारी के दो रिश्तेदारों को भी हिरासत में लिया है। इसके साथ ही सीबीआई ने मधु की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश तेज कर दी है। सीबीआई की टीम मधु के दो परिजनों को हिरासत में लेकर उसके ठिकानों के बारे में पूछताछ कर रही है। साथ ही उन ठिकानों पर गुप्त छापेमारी भी कर रही है। बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह में रहने वाली करीब 40 लड़कियों का यौन शोषण किया गया था। टिस की रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है जिसमें इस घटना का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर भी शामिल है। बालिका गृह के संचालक ब्रजेश ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद बिहार की समाज कल्याण मंत्री के पति पर लगे आरोपों के बाद जाने के बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। फिलहाल इस मामले को सीबीआई देख रही है। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के इस कांड पर स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: