सीएम नीतीश कुमार आज देवापुर में 400 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

  • Dec 06, 2019
Khabar East:CM-Nitish-Kumar-will-lay-the-foundation-stone-and-inaugurate-400-crore-schemes-in-Devapur-today
गोपालगंज,06 दिसंबरः

जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत पहले फेज का आज यानी शुक्रवार को अंतिम दिन है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज के दौरे पर रहेंगे। यहां वे इस कार्यक्रम को  के तहत चलाए जा रहे कार्यों का जायजा लेंगे और एक जनसभा भी संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम गोपालगंज के बरौली देवापुर में करीब 400 करोड़ की योजनाओ का सामूहिक रूप से शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। देवापुर में नवनिर्मित हाई स्कूल भवन, खेल मैदान, तालाब, कुए, आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य भवनों का मुख्यमंत्री जायजा लेंगे। इसके साथ ही स्कूल भवन पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग का जायजा लेंगे। जहां बारिश के पानी को कैसे संचित करें इसको लेकर वे लोगो को जागरूक करेंगे। देवापुर में मॉडल आंगनबाड़ी प्ले स्कूल कला निर्माण किया गया है। इसके निरीक्षण कार्यक्रम के बाद सीएम पास में ही बने मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम के साथ समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह, जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, एमएलसी आदित्य नारायण पाण्डेय, भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी, विधायक सुभाष सिंह सहित एनडीए के कई जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। एनएच 28 के किनारे बने इस सभास्थल पर हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसको लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं। बता दें कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पहले फेज की उनकी यात्रा का आज अंतिम दिन है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: