मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लगाई चौपाल, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

  • Dec 08, 2018
Khabar East:Chief-Minister-Raghuvar-Das-laid-the-foundation-of-the-Choupal-Guinean-government
रांची,08 दिसंबरः

झारखंड  के मुख्यंत्री रघुवर दास शनिवार को पाकुड़ के शमशेरा गांव में आयोजित जन चौपाल में पहुंचे। यहां उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा और सोरेन परिवार पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड में सबसे ज्यादा जमीन लूटने का काम झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने किया है। गोला का रहने वाले आदमी का संथाल के हर जिले में घर है। सोरेन परिवार कभी भी विकास की बात नहीं करता, गरीबों के जीवन में बदलाव आए ये बात नहीं करता। स्थानीय नीति को भी झामुमो और कांग्रेस के नेताओं ने औजार बनाकर रखा, 14 साल तक इन्होंने स्थानीय नीति परिभाषित नहीं की। हमने सरकार बनते ही स्थानीय नीति परिभाषित की और झारखण्ड के 1 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। रघुवर दास ने कहा कि मैं भी 1995 से विधायक हूं, मेरे ऊपर कोई जमीन खरीदने का आरोप नहीं लगा सकता, लेकिन सोरेन परिवार ये दावा नहीं कर सकता, क्योंकि जो भ्रष्ट होता है, अंदर से वो ध्वस्त होता है। जनता से संवाद करते हुए कहा कि वे जनता की परेशानियों को हल करने के लिए और उनके सुझाव जानने के लिए यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को आपकी सरकार चार साल पूरे कर रही है, मेरी जिम्मेदारी बनती है कि चार साल में सरकार द्वारा किए कार्यों का हिसाब हम जनता के सामने रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही स्वामी है। 2018-2019 के बजट में पाकुड़ के लिए यहां की जनता क्या चाहती है, इस जन चौपाल के माध्यम से मैं आपसे सुझाव लेने आया हूं। संथाल विकास में पिछड़ गया है, हमारी सरकार संथाल परगना के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। मुख्यमंत्री शनिवार से सोमवार तक पाकुड़ में रहेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: