कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी से फूलबागान मेट्रो स्टेशन को हरी झंडी

  • Jun 18, 2020
Khabar East:Commission-of-railway-safety-cleared-Phulbagan-metro-station
कोलकाता,18 जूनः

कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी की तरफ से फूलबागान मेट्रो स्टेशन को हरी झंडी मिल गई है। मेट्रो चालू होते ही साल्टलेक से फूलबागान तक सेवा शुरु हो जाएगी। कुछ दिन पहले ही कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी की तरफ से फूलबागान मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को क्लीयरेंस केएमआरसीएल तक पहुंच गया है। परिणामस्वरूप फूलबागान तक मेट्रो चलाने में कोई बाधा अब नहीं है। अब ट्रेन फूलबागान से सेक्टर 5 तक चलेगी। केएमआरसीएल के महाप्रबंधक ए.के नंदी ने कहा कि फूलबागान स्टेशन के लिए क्लीयरेंस आ गई है। कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी ने कुछ जानकारी मांगी है। हम जल्द ही बताएंगे। इसके बाद हम लॉकडाउन खत्म होते ही सेवा चालू कर सकते हैं।गौरतलब हो कि इसी साल 13 फरवरी को रेल मंत्री पीयूष गोयल से सेक्टर 5 से साल्टलेक स्टेडियम तक ईस्ट-वेस्ट मेट्रो रेल के प्रथम चरण का उद्धाटन किया था। इसके बाद से ही साल्टलेक स्टेडियम से फूल बागान तक मेट्रो सेवा शुरु करने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: