कांग्रेस महामंत्री पर लगा महिला से छेड़छाड़ का आरोप, एफआईआर दर्ज

  • May 24, 2020
Khabar East:Congress-General-Secretary-accused-of-molesting-woman-FIR-registered
कोरबा,24 मईः

कोरबा जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। कांग्रेस महामंत्री विकास सिंह पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एसपी के पास शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने विकास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के खास समर्थक है कांग्रेस महामंत्री विकास सिंह। कोरबा एसपी अभिषेक मीणा को सौंपे एक शिकायत में दीपका क्षेत्र की एक महिला ने कांग्रेस महामंत्री विकास सिंह पर कई सनसनीखेज आरोप गए हैं। पुलिस की माने तो आरोपी ने किसी हिंदी फ़िल्म के विलेन की तरह रेप पीड़ित आदिवासी महिला के परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद आदिवासी महिला ने अपने बच्चों और पति की जान के बदले कोर्ट में अपना बयान बदल दिया।  नतीजतन कोर्ट ने गलतबयानी का दोषी मानते हुए महिला को 2 साल की सजा सुना दी। इसके बावजूद महिला ने हार नहीं मानी और आरोपी विकास सिंह के खिलाफ जिले के एसपी से 12 मई को शिकायत की। इस बात की भनक विकास सिंह को लग गई और आरोपी ने 13-14 मई की रात महिला के साथ अंतरंग तस्वीरों के प्रिंट निकलवा कर उसके घर पर फेंकवा दी और धमकी दी कि उन तस्वीरों को वायरल कर देगा। इस मामले में बाद से ही विकास सिंह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर हो रही हैं जिसमें वो कोरबा से विधायक और मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। दीपका पुलिस ने एसपी अभिषेक मीणा से मिले जांच निर्देश के बाद त्वरित कार्रवाई करते मामले में आईपीसी की धारा 354 (क)(1)2, 354(घ)506, 509 (ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने एफआईआर में विकास के उन तमाम कथित अपराधों का भी जिक्र किया है, जो कोरबा जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज है। ऐसे में बलवा, मारपीट जैसे कई मामलों में आरोपी रहे विकास की मुश्किलें बढ़ सकती है।

  कोरबा पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि पुलिस सदैव महिलाओं के ऊपर होने वाले लैंगिक उत्पीड़न शोषण एवं छेड़छाड़ से संबंधित अपराध के रोकथाम और नियंत्रण के लिए तत्पर है। ऐसे अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कटिबद्ध है। किसी भी महिला की ऐसी कोई शिकायत आती है, तो पुलिस तत्काल आरोपियों पर कार्रवाई करेगी। कोरबा में गुंडे बदमाशों पर आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: