कोणार्क सूर्य मंदिर अगले सात दिन तक पर्यटकों के लिए बंद

  • Mar 15, 2020
Khabar East:Coronavirus-scare-Konark-Sun-Temple-closed-for-tourists
पुरी,15 मार्चः

कोरोनवायरस का भय लगातार बढ़ते ही जा रहा है। कोरोनावायरस के भय को देखते हुए एहतियात के तौर पर पुरी जिला प्रशासन ने रविवार को कोणार्क सूर्य मंदिर को अगले सात दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया है। पुरी कलेक्टर बलवंत सिंह ने बताया कि कोणार्क सूर्य मंदिर को अगले सात दिन तक पर्यटकों और आगंतुकों के लिए बंद रहेगा। सिंह ने कहा कि देश में कोरोनोवायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर जारी की एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा आवश्यक निवारक उपाय किए जा रहे हैं। दुनिया भर से हजारों पर्यटक रोज़ाना इस 13 वीं सदी के स्मारक को देखने के लिए आते हैं।

 इस बीच, प्रशासन ने पुरी के लिए पर्यटक बस के आवागमन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। ओडिशा सरकार द्वारा कोरोनवायरस की व्यापकता की जांच के लिए कदम उठाने के आह्वान के बाद देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है है।

 एहतियात के तौर पर राज्य में 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। हालांकि ओडिशा में अभी तक कोरोनावायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। लेकिन नवीन पटनायक की अगुवाई वाली बीजद सरकार ने राज्य आपदा घोषित कर दिया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: