भुवनेश्वर एयरपोर्ट से 12 लाख रुपए का विदेशी सिगरेट जब्त

  • Oct 15, 2019
Khabar East:DRI-seizes-foreign-cigarettes-worth-Rs-12-lakh-at-Bhubaneswar-airport
भुवनेश्वर,15 अक्टूबरः

राजस्व खुफिया निदेशालय  ने मंगलवार को भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो यात्रियों से 12 लाख रुपए का 80,000 विदेशी सिगरेट जब्त किया है। राजस्व खुफिया निदेशालय  (डीआरआई) के अधिकारियों के अनुसार  उन्हें इनपुट मिला था कि एयर एशिया की फ्लाइट एके 31 द्वारा मलेशिया के कुआलालंपुर से भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचे वाले दो यात्री विदेशी मूल की सिगरेट की तस्करी कर रहे हैं। अधिकारियों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कोलकाता के दो व्यापारियों को भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर दबोच लिया। तलाशी के दौरान  अधिकारियों को सामान में छुपा हुआ मार्लबोरो ब्रांड की सिगरेट बरामद हुई। पूछताछ के दौरान अधिकारियों ने पाया कि 80,000 की कुल संख्या में 400 सिगरेट के पैकेट में निर्धारित वैधानिक और चित्रात्मक चेतावनी नहीं थी। सिगरेट जब्त करने के साथ दोनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों यात्रियों से जब्त विदेशी सिगरेट की कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: