चीनी कंपनी को हटाने की मांग, विधायक ने अनुबंध रद्द करने के लिए लिखा पीएम को पत्र

  • Jul 05, 2020
Khabar East:Demand-for-removal-of-Chinese-company-MLA-wrote-to-PM-to-cancel-contract
रांची,05 जुलाईः

59 चीनी एप्स पर भारत में प्रतिबंध लगाये जाने के बाद अब चीनी कंपनी से सभी तरह के संबंध तोड़ लेने की मांग देशभर में उठ रहे हैं। इसी कड़ी में पोड़ैयाहाट के निर्दलीय विधायक प्रदीप यादव ने पीएम को पत्र लिखर चीनी कंपनियों का अनुबंध रद्द करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि सेप्को 3 नाम की चीनी कंपनी अडानी पावर के निर्माण कार्य में जुटी है। इस कंपनी के 95 चाईनीज वर्कर और अन्य चाईनीज वर्कर्स अडानी पावर के साथ जुड़े हैं, जो अडानी के 1600 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रहित में चीनी कंपनी को अविलम्ब हटाकर स्वदेशी प्रेम और देश के लिए एक मिशाल पेश की जानी चाहिए।केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि राष्ट्रीय सड़क परियोजना में सड़क निर्माण में लगे चीनी कंपनियों के ठेके रद्द किये जायेंगे। इसके बाद ही से कई सेक्टर में चीनी कंपनियों को हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: