छपरा से गायब हुए डॉक्टर के भतीजे का दो दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

  • Jan 17, 2019
Khabar East:Doctors-nephew-disappeared-from-Chapra-even-after-two-days
पटना,17 जनवरीः

बिहार के छपरा में जाने-माने डॉक्टर सजल कुमार का भतीजे रहस्यमयी ढंग से गायब है। सजल की तलाश लगातार जारी है लेकिन गायब होने के 48 घंटे बाद भी 7 वर्षीय सार्थक का कोई सुराग नहीं मिल सका है। हालांकि पुलिस उसकी छानबीन में जुटी है। घटना के बाद सारण के एसपी ने भी परिजनों से मुलाकात कर बच्चे को सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया है लेकिन कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रही है। बताया जा रहा है कि सार्थक मंगलवार की दोपहर पतंग खरीदने घर से बाहर निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा जिसके बाद देर शाम परिजनों ने नगर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। नगर थाना के तेलपा मोहल्ले से गायब 7 वर्षीय सार्थक को पुलिस दूसरे दिन भी खोजने में नाकाम रही है। इस घटना को लेकर राजद ने सरकार पर हमला बोल दिया है और इसे महा जंगलराज की संज्ञा दी है हालांकि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा है के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुबे में अपराध पूरी तरह काबू में है और पुलिस अपना काम कर रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: