मंहगाई भत्ते के भुगतान की घोषणा न किए जाने पर फिर हड़ताल करेंगे कर्मचारी फेडरेशन

  • Aug 16, 2022
Khabar East:Employees-Federation-will-strike-again-if-dearness-allowance-payment-is-not-announced
रायपुर,16 अगस्तः

स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में सीएम भूपेश बघेल द्वारा मंहगाई भत्ते के भुगतान की घोषणा न किए जाने पर सबसे बड़े संगठन कर्मचारी फेडरेशन ने नाराजगी जताई है।88 संगठनों और तीन लाख से अधिक सदस्यों वाले इस संगठन ने कहा कि 14 अगस्त को चर्चा के दौरान सीएम बघेल ने भरोसा दिलाया था।

सभी भाषण में उसका इंतजार कर रहे थे। फेडरेशन ने घोषणा के मुताबिक अपनी 22 से बेमुद्दत हड़ताल पर निर्णय लेने का फैसला किया था। चूंकि घोषणा नहीं हुई इसलिए सभी संगठनों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। फेडरेशन के सभी संयोजकों से कहा है कि वे हड़ताल के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तैयारी शुरू कर दें।

यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है। इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे। इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें। साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए देखते रहे जनता से रिश्ता।

Author Image

Khabar East

  • Tags: