बंगाल व्यापार शिखर सम्मेलन में फ्रांस का 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल लेगा हिस्सा

  • Feb 06, 2019
Khabar East:Frances-22-member-delegation-will-take-part-in-the-Bengal-Business-Summit
कोलकाता,06 फरवरीः

सात फरवरी से शुरू होने वाले बंगाल वैश्विक व्यावसायिक शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) में फ्रांस का 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेगा। इसकी अगुवाई भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जिगलर करेंगे। दूतावास के अधिकारियों ने कहा कि भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जिगलर, भारत में फ्रांस के दूतावास के क्षेत्रीय आर्थिक विभाग प्रमुख जीन-मार्क फेनेट और कोलकाता में फ्रांस के महावाणिज्यदूत वर्जिनिया कोर्टेवल समेत 14 फ्रंच कंपनियों के प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। जिगलर ने कहा कि बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन के अवसर पर हम पश्चिम बंगाल में भारत को लेकर अपनी प्रतिबद्धताओं को दर्शांएगे। इससे पहले हमने गुजरात और तमिलनाडु की यात्रा की थी. 'एकॉर, अलस्टॉम, केपजेमिनी, डेकाथलॉन, श्नाइडर इलेक्ट्रिक कंपनी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगी। 600 से ज्यादा कंपनियां भारत में परिचालन करती हैं। पिछले बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन में भारत और 32 देशों के 4,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए थे. राज्य सरकार ने दावा किया था इस दौरान 145.93 अरब डॉलर के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: