रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 9.50 लाख की ठगी

  • Jan 18, 2020
Khabar East:Fraud-of-950-lakhs-on-the-pretext-of-getting-a-job-in-railway
बिलासपुर, 18 जनवरी

रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर जांजगीर चांपा जिले के चार युवकों ने मिलकर हिर्री क्षेत्र के दो लोगों से 9 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली। उन्होंने दोनों को पटना बुलाकर फर्जी नियुक्ति पत्र दिया और ट्रेनिंग के नाम पर 6 दिन तक वहां रेल ट्रैकों की गिनती कराते रहे। ठगी का पता न चले इसके लिए उन्होंने सर्विस बुक व पीएस फार्म भी भराया। पीड़ितों ने बिलासपुर एसपी से शिकायत की थी। इसकी तोरवा पुलिस ने जांच की और ठगी का जुर्म दर्ज किया। हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम भुरू निवासी हेमंत पटेल पिता राधेश्याम पटेल 27 वर्ष अपने मित्र के शनि प्रजापति के साथ सरकंडा नूतन चौक में रहता है। चांपा जांजगीर जिला के चांपा थाना चौक निवासी विजय मालसुकर ने उसे रेलवे के ग्रूप सी में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। एवज में उसने 9 लाख 50 हजार रुपए की मांग की। दोनों को उसने बलौदा बाजार जिला कोर्ट में विजेंद्र सिंह ठाकुर से मिलवाया। कहा वह बिलाईगढ़ का रहने वाला है और जिला कोर्ट में डाटा एंट्री ऑपरेटर है। दोनों से पहले उनसे मेडिकल के नाम पर अपने खाते में 50 हजार रुपए जमा करा लिया और आगे की प्रक्रिया पूरी करने की जिम्मेदारी अपने मित्र दिनेश मानिकपुरी 36वर्ष को सौंप दी। वह नया सिंचाई काॅलोनी जांजगीर चांपा का रहने वाला है। उसने 30 जुलाई को पटना बुलाया। वहां पर विजय कुमार मालसुकर,सौरभ मौजूद थे। विजय दोनों को ट्रेन में दानापुर लेकर गया। यहां उसने दोनों को रविन्द्र कुमार महतो से मिलवाया। रविन्द्र उन्हें रेल्वे अस्पताल लेजाकर मेडिकल कराया और फार्म भरवाया। उसने दिनेश मानिकपुरी से मिलवाया। दिनेश ने उनकी नौकरी लगाने की जिम्मेदारी ली। कहा नौकरी नहीं लगेगी तो पैसा वापस हो जाएगा। पटना स्टेशन के पास दोनों को होटल में ठहराया। दूसरे दिन सुबह दानापुर लेकर गया और वेरिफिकेशन फार्म देकर उसमें स्कूल टीचर व सरपंच से हस्ताक्षर कराकर लाने के लिए कहा। दोनों फार्म लेकर आ गए और हस्ताक्षर कराया। विजेंद्र ने उन्हें पटना जाने के लिए कहा। दोनों 17 अगस्त को वहां पहुंचे। पटना स्टेशन पर विजय मिला और दानापुर रेल्वे मंडल लेकर गया। वहां दफ्तर के 100 मीटर पहले ही दोनों को ठहरने के लिए कहा और फोन से रविन्द्र को बुलाया। रविन्द्र ने फोन से किसी से बात की तो वहां एक आदमी आया। वह दोनो को रेल्वे प्रबंधक कार्यालय दानापुर मंडल पूर्व रेलवे ले गया। दोनों का वेरिफिकेशन फार्म वह अपने पास रख लिया और एक रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाया। रविन्द्र ने कहा उनकी ज्वाइनिंग लेटर विजय कुमार लाकर देगा। दोनों होटल आ गए। दो दिन बाद विजय ने फोन कर ट्रेनिंग के बारे में बताया। कहा 90 दिन की उनकी ट्रेनिंग होना है। विजय ,विजेन्द्र ,दिनेश ने उन्हें राजेन्द्र नगर के पास किराए से कमरा दिलवाया। बताया तीन दिन बाद ज्वाइनिंग लेटर मिलेगा। दूसरे दिन रविन्द्र कुमार ज्वानिंग लेटर की फोटो कापी लाकर दिया। बताया हार्ड कापी डीआरएम आफिस में जमा है। दूसरे दिन सुबह विजय ने उन दोनों को अपने रूम फतुहा बुलाया। यहां से उन्हें सौरभ कुमार दोनों को चंडी लेकर गया। यहां रमेश कुमार उर्फ पांडेय से मिलाया और ट्रेनर के रूप में परिचय कराया। दोनों ने चंडी स्टेशन पर ही ट्रेंनिग के नाम पर ट्रेको का निरीक्षण कराया। गिनती कराई। ट्रैक नंबर लिखवाया। यह सिलसिला 6 दिन तक चला। इस दौरान उन्होंने बहुत सारे फार्म में साइन कराया। इनमें सेवा पुस्तिका, एमपीएस, सातवां वेतन,ट्रांसफर लेटर शामिल था। सेवा पुस्तिका में बाकायदा उंगलियों का निशान भी लिया। इसके बाद विजेंद्र व दिनेश ने उनसे रविन्द्र कुमार के खाते में पैसा जमा करने के लिए कहा। दोनों ने पूरा पैसा जमा कर दिया। दोनों को दो दिन बाद बिलासपुर आकर ज्वाइनिंग कराने का झांसा दिया।कहा कि वह डॉक्यूमेंट लेकर दिल्ली जा रहा है। सप्ताहभर बाद विजेंद्र को फोन करके दोनों ने अपनी ज्वाइनिंग के बारे में पूछा तो वह कुछ ठहरने के लिए कहा। कहा रविन्द्र कुमार फ्लाइट से दिल्ली से सीधा बिलासपुर आएगा पर नहीं आया। तीन सप्ताह बीत गए। दोनों ने दिनेश, विजेंद्र व विजय को फोन किया तो तीनों ने उन्हें एक सप्ताह और ठहरने की बात कही। दिन बीतता गया पर वे नहीं आए और न ही ज्वाइन कराए। एक दिन दिनेश ने बताया कि रविन्द्र की चाची का मौत हो गई है। उधर का पूरा काम हो जाने के बाद वह आएगा। फिर दिनेश ने बताया कि रविन्द्र के गांव बांका जिला में बाढ़ आ गया है। उसने जल स्तर कम होने का इंतजार करने के लिए कहा। एक दिन कहा दिवाली के बाद काम होगा। पीड़ितों को ठगी का अहसास हो चुका था। दोनों ने एसपी से मिलकर शिकायत की। एसपी ने तोरवा पुलिस को जांच के लिए कहा। जांच में उनकी शिकायत सहीं निकली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर लिया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: