विदेश से झारखंड आने वालों के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

  • Dec 05, 2021
Khabar East:Government-issued-new-guidelines-for-those-coming-to-Jharkhand-from-abroad
रांची,05 दिसंबरः

झारखंड सरकार ने कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर अलर्ट जारी किया है। राज्य सरकार इससे निबटने कि पूरी तैयारी में जुट गयी है। इसे लेकर राज्य की हेमंत सरकार ने विदेशों से आने वालों के लिए विशेष गाइडलाइंस जारी किया है।  नई गाइडलाइंस के तहत स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो, तत्काल उस व्यक्ति का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिग के लिए भुवनेश्वर भेजा जाए। ताकि जल्दी से जल्दी कोरोना के वेरिएंट का पता चल सके। मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड में पिछले एक महीने में  झारखंड में चीन, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, चिली, जर्मनी, यूके, यूएसए,थाईलैंड, वियतनाम, नीदरलैंड, चेक रिपब्लिक, कनाडा, सिंगापुर, कनाडा, फ्रांस जैसे देशों से लोग पहुंचे हैं। सभी लोग जो इन देशों से आये हैं वो राज्य के रांची, गोड्डा, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, गढ़वा जिलों में गये हैं। यह जानकारी विदेश मंत्रालय द्वारा पासपोर्ट के अनुसार भेजे गये पते के अनुसार हैं।

 गौरतलब है कि तीन नंवबर से लेकर 30 नवंबर तक राज्य में अलग अलग देशों में रहनेवाले 127 लोग झारखंड पहुंचे हैं, जो राज्य के विभिन्न जिलों में रहते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी लोगों कि लिस्ट संबंधित जिलों को भेज दिया है, साथ ही उन लोगों की निगरानी करने का निर्देश दिया है। विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि जो भी विदेश से आये हैं उन्हें 15 दिनों तक कोरेंटिन में रहना होगा। इस दौरान उन्हें तीन बार RT-PCR टेस्ट भी कराना होगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: