हत्या के आरोपी के साथ सेल्फी लेने वाले आईआईसी का तबादला

  • Oct 15, 2019
Khabar East:IIC-Transferred-For-Clicking-Selfie-With-Murder-Accused
पुरी,15 अक्टूबरः

हत्या के आरोपी के साथ सेल्फी लेना चंद्रभागा मरीन पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर-इन-चार्ज (आईआईसी)  बुलू मुंडा को महंगा पड़ गया है। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उनका जिला पुलिस मुख्यालय में तबादला कर दिया है। मुंडा की सेल्फी के साथ राधा मोहन बिस्वाल उर्फ ​​मुन्ना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) उमाशंकर दास द्वारा तबादला आदेश जारी किया गया था।

 सूत्रों के मुताबिक  मुन्ना अस्तरंग पुलिस थानांतर्गत अलसाही में एक युवक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी था। इस अपराध की वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था। बाद में चंद्रभागा मरीन पुलिस ने सोमवार को उसे दबोच लिया था।उसकी गिरफ्तारी के बाद मुन्ना को नीमापड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा थातभी चंद्रभागा आईआईसी ने पुलिस वैन के अंदर उसके साथ एक सेल्फी क्लिक की थी। इसके बाद यह सेल्फी सोशल मीडिया पूरी तरह वायरल हो गई। वायरल तस्वीर में आरोपी चश्मा पहने हुए दिखाई दे रहा था जबकि आईआईसी सेल्फी क्लिक करे हैं। इसके अलावा आरोपी को बिना हथकड़ी के थाने ले जाया जा रहा था।सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल होने के बाद  एसपी ने आश्वासन दिया था कि आईआईसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 उल्लेखनीय है कि पांच अक्टूबर को अलसाही गांव के दिलीप स्वाई की उसके पिता के सामने हत्या कर दी गई थी। इस घटना में तीन लोगों को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इस घटना का मुन्ना मुख्य आरोपी था।

Author Image

Khabar East

  • Tags: