कलिंगनगर बनेगा देश का शीर्ष इस्पात उत्पादक: धर्मेंद्र प्रधान

  • Oct 12, 2019
Khabar East:Kalinganagar-to-be-top-steel-producer-in-country-Dharmendra-Pradhan
जाजपुर,12 अक्टूबरः

केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विश्वास जताया कि 2030 तक 300 मिलियन टन इस्पात उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में जाजपुर जिले का कलिंगनगर 30 मिलियन टन का महत्वपूर्ण योगदान देकर देश का शीर्ष इस्पात उत्पादक बनेगा। कलिंगनार में टाटा स्टील, जेएसपीएल, एनईएससीओ, एनआईएमएल और अन्य स्टील प्रोजेक्ट हैं। केंद्रीय मंत्री प्रधान शनिवार को यहां छतिया में राष्ट्रीय हैंडबाल टूर्नामेंट के आयोजन में पहुंचे थे। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय भारत में लगभग 150 मिलियन टन इस्पात उत्पादन की क्षमता है। इस क्षेत्र का टाटा स्टील,  जेएसपीएल, एनईएससीओ, एनआईएमएल और अन्य इस्पात परियोजनाओं में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अगले 10 वर्ष में देश में कच्चे इस्पात की क्षमता 300 मिलियन टन होने का अनुमान है। इसमें अकेले कलिंगनगर 30 मिलियन टन का योगदान देगा।

 केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राज्य भी आर्थिक रूप मजबूत होगा। इसके साथ सहायक उद्योगों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सालेपुर के पूर्व विधायक प्रकाश बेहरा भी शामिल हुए थे। 10 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान मंत्री ने विजेता टीम और मेधावी खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: