होटलों में श्रम विभाग का छापा, दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

  • Jan 20, 2021
Khabar East:Labor-department-raids-hotels-frees-two-child-laborers
लातेहार,20 जनवरीः

बाल मजदूरी रोकथाम को लेकर श्रम विभाग व सीडब्लूसी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है। उक्त कार्रवाई जिले के चंदवा थानाक्षेत्र में की गई है। इस छापेमारी के बीच रांची - डालटेनगंज राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे संचालित मातृछाया रेस्टोरेन्ट में दैनिक कार्य करते दो बाल श्रमिक को रेस्क्यू किया गया। जिससे बाद आवश्यक कार्रवाई के पश्चात सीडब्लूसी सदस्य को बच्चों को सुपुर्द किया गया। इधर कार्रवाई के बीच रेस्टोरेन्ट संचालक मौके से फरार होने में सफल रहा।

 इस बारे में जानकारी देते हुए लातेहार श्रम अधीक्षक बबन कुमार सिंह ने बताया कि सरकार राज्य में बाल मजदूरी रोक को लेकर सख्त है। बताया कि बाल मजदूरी कराने वाला रेस्टोरेन्ट संचालक पर नियम संगत कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। वहीं रेस्क्यू किये बाल मजदूर चतरा जिला निवासी होने की बात कही। इधर कार्रवाई से पूरे जिले में प्रतिष्ठान संचलकों में हड़कंप मच गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: