बर्दवान में बैंक खुलते ही बंदूक की नोंक पर लाखों की लूट

  • Jan 21, 2022
Khabar East:Lakhs-looted-at-gun-point-as-soon-as-the-bank-opened-in-Burdwan
बर्दवान,21 जनवरीः

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना के कर्जन गेट के पास वैध नाथ कटरा बाजार स्थित शुक्रवार सुबह 10:15 पर स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक में हथियार की नोक पर दिन दहाड़े डकैती का मामला सामने आया है। घटना की सूचना के बाद पूर्व बर्दवान जिला पुलिस अधीक्षक कामनाशिस सेन, एसपी कल्याण सिन्हा राय समेत अन्य पुलिस बल मौके वारदात पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं। एसपी ने बताया कि सुबह बैंक खुलते ही 6-7 की संख्या में हथियार बंद डकैतों ने उक्त बैंक की शाखा में प्रवेश कर कर्मचारियों और मौजूद ग्राहकों को हथियार की नोक पर रखकर डकैती की घटना को अंजाम देकर फ़रार हो गए। इस बीच कितने रुपयों की लूट हुई है इसे लेकर अभी जांच चल रही है। सूत्रों की मानें तो करीब 30-35 लाख रूपए की लूटपाट हुई है। हालांकि अभी तक पुलिस और बैंक की ओर से कितने रुपयों की लूटपाट हुई है स्पष्ट नहीं किया गया है। क्योंकि डकैतों ने बोल्ट रूम को चाबी से खोलकर बड़े ही आराम से डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम देकर गेट पर बाहर से ताला जड़ कर फरार हो गए। बैंक में मौजूद एक ग्राहक अनीता सरकार ने बताया कि 6-7 की संख्या में डकैतों का दल बैंक में घुस आए। वे लोग अपने साथ पीठ पर स्कूल बैग लेकर आये थे। फिर बैंक के अंदर मौजूद 10-15 ग्राहकों जिसमे मैं भी शामिल थी हम सभी का मोबाइल फोन ले लिया गया। वे लोग हिंदी में ही बोल रहे थे। हम सभी को चुपचाप बैठ जाने को कहा गया। उसके बाद बैंक कर्मचारियों से हथियार की नोक पर बोल्ट रूम का चाबी लेकर लूटपाट चलाया।

 घटना को अंजाम देने के बाद गेट पर ताला जड़ कर सभी डकैत फ़रार हो गए। बैंक सूत्रों ने बताया कि लूटपाट के दौरान एक दो बैंक कर्मचारियों को हल्का रूप में लुटेरों ने पिटाई भी की थी। घटना की सूचना पुलिस को मिलते हैं स्वयं एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल बैंक में पहुंच गई तथा मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: