ममता ने मोदी को पत्र लिख की 25 हजार करोड़ रुपये की मांग

  • Apr 02, 2020
Khabar East:Mamta-wrote-a-letter-to-Modi-demanding-25-thousand-crores
कोलकाता,02 अप्रैलः

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 25 हजार करोड़ रुपये का अनुदान मांगा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि कोरोना वायरस के चलते राज्यों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। इसके आगे उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के व्यवसाय बंद होने के कारण आय नहीं हो रही है। सरकारी कर्मचारियों के वेतन, मजूरी व पेंशन देने में समस्याएं खड़ी हो रही हैं। बुधवार को राज्य सचिवालय नवान्न में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र के पास राज्य का 36 हजार करोड़ रुपया बकाया है। उन्होंने केन्द्र से बकाया रुपया चुकाने की अपील की है। राज्य में कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री ने बुधवार को चिकित्सकों के साथ बैठक की। कोरोना वायरस को लेकर क्या-क्या किया जा रहा है इस विषय में उन्होंने चिकित्सकों के साथ चर्चा की। रोकोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार को क्या-क्या करना होगा इस विषय में चिकित्सक सुकुमार मुख्खोपाध्याय और अभिजीत चौधरी ने परामर्श दिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए सब कुछ कर रही है जो उसे करना चाहिए।

Author Image

Khabar East

  • Tags: