मुंबई-भुवनेश्वर एलटीटी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे बेपटरी, पांच यात्रियों की हालत गंभीर

  • Jan 16, 2020
Khabar East:Mumbai-Bhubaneswar-Lokmanya-Tilak-Express-derails-in-Cuttack-5-critically-injured
कटक,16 जनवरीः

कटक में गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) एक्सप्रेस के आठ डिब्बे कटक के निरगुंडी के पास गुरुवार की सुबह पटरी से उतर गए। इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हालाकि इनमें से पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। घायलों अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा घने कोहरे की वजह बताया जा रहा है, जहां एक खड़ी हुई मालगाड़ी में ट्रेन ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कटक के पास निरगुंडी रेलवे स्टेशन पर सुबह-सुबह मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस ने एक मालगाड़ी में टक्कर मार दी। घना कोहरा था और इसी वजह से मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के बाद स्थानीय अधिकारी, रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और चारों ओर से इलाके को बंद किया गया है ताकि भीड़ एकत्रित ना हो।

अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन हादसे में 8 कोचों को नुकसान पहुंचा है। पांच कोच पटरी से उतर गई हैं जबकि 3 कोच ट्रैक से हल्की नीचे लुढ़क गई हैं। इस घटना में किसी मौत की सूचना नहीं है।

ईस्ट कोस्ट रेलवे वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और  बचाव कार्य का निरीक्षण किया। रेलवे ने दुर्घटना और घायल यात्रियों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर: 0674-1072 और 0671-1072 जारी किया है।

ईस्ट कोस्ट रेलवे के चीफ पीआरओ जेपी मिश्रा ने बताया कि बसों द्वारा यात्रियों को साइट से कटक और भुवनेश्वर स्थानांतरित करने का प्रयास चल रहा है। माना जा रहा है कि कोच में करीब 400 से 450 यात्री मौजूद हैं। जैसे ही बचाव अभियान खत्म होगा ट्रेन की बहाली का काम शुरू हो जाएगा

Author Image

Khabar East

  • Tags: