बांकी में दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या की जांच क्राइम ब्रांच से कराए सरकारः निरंजन पटनायक

  • Feb 20, 2020
Khabar East:Niranjan-demands-Crime-Branch-probe-in-Banki-double-murder-case
भुवनेश्वर,20 फरवरीः

कटक जिले के बांकी इलाके में उपद्रवियों द्वारा दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या के पांच दिन बाद ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर तीखा हमला किया है। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि इस दोहरे हत्याकांड में बीजद के नेता शामिल हैं। उन्होंने हत्या के मामले की क्राइम ब्रांच से जांच कराने की मांग की है।

 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने गुरुवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक तरफ तो  मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अहिंसा की बात करते हैं मगर वहीं दूसरी तरफ, बीजेडी नेता दोहरे हत्याकांड में शामिल पाए जाते हैं। सीएम का यह सुझाव सिर्फ पाखंड है। निरंजन पटनायक ने इस घटना की क्राइम ब्रांच से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेस सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएगी।

 पटनायक ने कहा कि राज्य में हत्या और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। इसमें सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के नेता और कार्यकर्ता कई मामलों में सीधे तौर पर शामिल पाए जाते हैं।

 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि दो कांग्रेस कार्यकर्ता नुआगांव सरपंच के पति भगवान स्वाईं और उनके सहयोगी आदित्य रणसिंह को 15 फरवरी को बांकी के खजुरिपाड़ा गांव में राजनीतिक प्रतिशोध के कारण कुछ बीजद नेताओं ने निर्मम हत्या कराई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: