मुख्यमंत्री जन शिकायत प्रकोष्ठ तीन नवंबर को रहेगा बंद

  • Nov 01, 2025
Khabar East:Odisha-CMs-Grievance-Cell-To-Remain-Closed-On-November-3
भुवनेश्वर,01 नवंबरः

ओडिशा के मुख्यमंत्री जन शिकायत कक्ष आगामी 3 नवंबर 2025 (सोमवार) को आम नागरिकों के लिए बंद रहेगा। इस दिन शिकायतें दर्ज कराने या व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से मिलने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

सामान्य प्रशासन एवं जन शिकायत विभाग की ओर से जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री के उस दिन अन्य महत्वपूर्ण शासकीय एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के कारण जन शिकायत कक्ष का संचालन नहीं हो सकेगा।

 आम नागरिकों को असुविधा से बचाने के लिए विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री जन शिकायत कक्ष की अगली सुनवाई या बैठक की नई तिथि शीघ्र ही अखबारों, टेलीविज़न चैनलों और अन्य मीडिया माध्यमों के जरिए सार्वजनिक की जाएगी।

 जन शिकायत कक्ष राज्य के विभिन्न हिस्सों से आने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां वे अपनी शिकायतें, समस्याएं और सुझाव सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। इस व्यवस्था के माध्यम से नागरिकों की शिकायतों के त्वरित समाधान की दिशा में कदम उठाए जाते हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: