ई-चेकपोस्ट सिस्टम का परिवहन मंत्री ने किया शुभारंभ, कहा- अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

  • Jan 19, 2020
Khabar East:Odisha-introduces-e-check-post-system-Citizen-Reporting-app-on-road-safety
भुवनेश्वर,19 जनवरीः

ओडिशा सरकार में वाणिज्य व परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने रविवार को ई-चेकपोस्ट सिस्टम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने सिटिजन रिपोर्टिंग मोबाइल ऐप्प का भी शुभारंभ किया। 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में बेहरा ने इसका शुभारंभ किया।  इस अवसर पर बेहरा ने कहा कि अब ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब उल्लंघनकारिय़ों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। बेहरा ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए ईचेकगेट व्यवस्था व मोबाइल एप्प (सिटिजेन रिपोर्टिंग) व्यवस्था का लाभ मिलेगा। इससे आम लोग कानून उल्लंघनकारियों के फोटो भी खींच सकेंगे। रामेश्वर से चंडीखोल के बीच कैमरा ट्रैकिंग की व्यवस्था की गई है। अब बाहरी राज्यों के वाहन आनलाइन के जरिये शुल्क प्रदान कर सकेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: