पीएम मोदी आज बिहार को देंगे 545 करोड़ की सौगात

  • Sep 15, 2020
Khabar East:PM-Modi-will-give-545-crores-to-Bihar-today
पटना,15 सितंबरः

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार को 545 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। इन योजनाओं में शहरों के विकास से जुड़ी करीब आठ योजनाएं शामिल हैं. इनमें कुछ का वे उद्घाटन करेंगे व कुछ का शिलान्यास वर्जुअल तरीके से करेंगे.पीएम मोदी 152 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पटना के बेउर और कर्मलीचक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे। वहीं, 323 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल आपूर्ति की भी 3 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 41 करोड़ की सीवान जलापूर्ति योजना, 32 करोड़ की बक्सर जलापूर्ति योजना और 52 करोड़ रुपये की लागत से छपरा में जलापूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इसके अलावा 268 करोड़ की 3 और महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें 198 करोड़ की मुंगेर जलापूर्ति और 59 करोड़ रुपये की जमालपुर जलापूर्ति योजना के शिलान्यास के साथ-साथ 11 करोड़ रुपये की लागत से मुजफ्फरपुर में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यक्रम शामिल है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: