देश के सौ शहरों की रैंकिंग में पटना 28वें पायदान पर, 15 दिन में 19 स्थानों की लगाई छलांग

  • Sep 19, 2020
Khabar East:Patna-ranks-28th-in-the-ranking-of-hundred-cities-of-the-country-jumped-19-places-in-15-days
पटना,19 सितंबरः

पटना ने स्मार्ट सिटी की प्रतिस्पर्धा में बड़ी छलांग लगाई है। पिछले दिनों पटना स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक होने और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में योजनाओं पर मुहर लगने का फायदा रैंकिंग में सुधार के रूप में सामने आया है। 'कोरोना काल' के दौरान लागू लॉकडाउन के कारण स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर भी रोक लग गई थी। अब उन योजनाओं को शुरू किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 100 स्मार्ट सिटी शहरों की सूची में पिछले 15 दिनों में पटना ने 19 स्थानों की छलांग लगाई है। तीन सितंबर की रैंकिंग में पटना को देश के 100 शहरों में 47वां स्थान मिला था। पटना का स्कोर तब 43.67 था। 11 सितंबर की रैंकिंग में पटना को 35वां स्थान मिला। स्कोर बढ़कर 50.45 हो गया। वहीं, 18 सितंबर की रैंकिंग में पटना 28वें स्थान पर पहुंच गया और स्कोर 53.59 हो गया। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी और नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने रैंकिंग में सुधार पर खुशी जाहिर की है।

 रैंकिंग में सुधार के बीच पटना स्मार्ट सिटी की पहली परियोजना गांधी मैदान में लगाए गए मेगा स्क्रीन प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को उद्घाटन करेंगे। साथ ही, इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भवन का भी शिलान्यास करेंगे। सार्वजनिक जगह पर 75 लंबी और 42 फीट चौड़ी मेगास्क्रीन पर फिल्म देखने का अवसर सबसे पहले पटनावासियों को मिलेगा। इस पर प्रसारित फिल्म को कम से कम 5000 हजार लोग एक साथ खुले मैदान में देख सकेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: