कालाहंडी में जहरीला पानी! किडनी की बीमारी से 6 लोगों की मौत

  • Oct 22, 2018
Khabar East:Poisonous-water-in-Kalahandi-Kidney-disease-killed-6-people
कालाहंडी, 22 अक्टूबरः

जहाँ पानी होता है, वहां जीवन होता है। पानी के बिना जीवन संभव नहीं है। लेकिन आज भी राज्य के कई ऐसे इलाके हैं जहां पानी लोगों के लिए जहर में तब्दील हो गया है। जिसका एक उदाहरण राज्य के कालाहंडी जिले के जुनागढ़ ब्लॉक के चिंगेरसर और झारबंधपड़ा गांव से मिला है। इन गांवों में नलकूप का पानी पीकर किडनी खराब होने की वजह से एक साल में 6 लोगों की मौत हुई है। जबकि कई लोगों की हालत गंभीर है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन गांवों में 50 से अधिक हरिजन और आदिवासी परिवार रहते हैं। यहां एक साल के भीतर किडनी की बीमारी से करीब 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यब बीमारी अब धीरे-धीरे गांव में फैल रही है। इसके मरीज इलाज के लिए जिले के भीतर और अन्य जिलों में जा रहे हैं। इतना ही मरीज इलाज के लिए भुवनेश्वर एम्स अस्पताल भी आते हैं। लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिलती है। जो परिवार गरीब हैं वह अपना इलाज सही से नहीं करवा पा रहे हैं, जिसकी वजह से उन लोगों को मौत का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि गांव पीने के लिए 3 ही नलकूप की व्यवस्था है। जिसका पानी पीकर लोगों को किडनी की बीमारी हो रही है। नल कूप का पानी कभी कभी पीला रंग हो जाता है।

वहीं जुनागढ़ सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारी ने बताया कि उक्त गांवों के पीने का पानी संग्रह कर जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद सही तथ्य सामने आएगा।

दूसरी ओर गांव के बुद्धिजीवियों ने कहा कि सरकार ग्रामीण इलाकों में पीने की पानी के लिए करोडों रूपये खर्च करती है। लेकिन ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजना ग्रामीण इलाकों में कार्यान्वित नहीं हो पाता है। जिसकी वजह से अब जिले के विभिन्न गांव में पानी जहर में तब्दिल हो चुका है। वर्तमान भी लोग पानी पीकर किडनी की बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। सरकार को इसके लिए तुरंत सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

 

Author Image

Khabar East