झारखंड में दूसरे चरण की 20 सीटों पर मतदान संपन्न, 63.44 प्रतिशत हुई वोटिंग

  • Dec 07, 2019
Khabar East:Polling-in-20-seats-of-second-phase-in-Jharkhand-6344-percent-voting
रांची,07 दिसंबरः

झारखंड में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर सुबह सात बजे से तीन बजे तक वोट डाले गए। जबकि जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी सीट पर शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। इन दोनों सीट पर वोटिंग प्रतिशत कम रहा। शाम 5 बजे तक सभी 20 सीटों पर कुल 63.44 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। गुमला के सिसई विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 36 पर ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प में एक ग्रामीण की मौत हो गई। जिसके बाद चुनाव आयोग ने वहां मतदान को रद्द कर दिया। झड़प में थानेदार समेत कई पुलिस वाले भी घायल हो गए। चाईबासा के मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के जोजोहातू-अंजदबेडा गांव में माओवादियों ने मतदाताओं को ले जा रहे बस को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद जोजोहातू गांव के बूथ नंबर 84 और 85 पर लोग मतदान के लिए नहीं पहुंचे। खरसावां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले नक्सल प्रभावित कुचाई प्रखंड के रोलाहातू पंचायत में पांच बूथों पर दोपहर एक बजे तक कोई वोटिंग नहीं हुई। एक बूथ में मात्र तीन प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। गोमियाडीह पंचायत के 3 बूथों में मात्र 2 प्रतिशत मतदान हुआ।

 दूसरे चरण में कुल 48 लाख 25 हजार मतदाताओं ने 260 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया। इनमें कई दिग्गज भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री रघुवर दास, बीजेपी के बागी सरयू राय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, स्पीकर दिनेश उरांव, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व मंत्री राजा पीटर और पूर्व नक्सली कुंदन पाहन की किस्मत इस चरण में तय हो गई। कुल 260 प्रत्याशियों में 231 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: