प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए बिहार के खगड़िया से हुई गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत

  • Jun 20, 2020
Khabar East:Poor-Welfare-Employment-Campaign-launched-from-Khagaria-in-Bihar-to-provide-employment-to-migrant-laborer
पटना,20 जूनः

ग्रामीण भारत में रोजगार मुहैया कराने के लिए पीएम मोदी ने शनिवार को बिहार के खगड़िया से गरीब कल्याण योजना की शुरूआत की। दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस अभियान को पीएम ने खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार गांव से शुभारंभ किया। 125 दिनों तक चलने वाले गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत देश के 116 जिलों में गांव वापस पहुंचे कम से कम हर जिले में 25000 प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा। इसमें सबसे अधिक बिहार के 32 जिले शामिल हैं। इसके तहत अब गांव में ही 25 तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम दिए जाएंगे। इसके लिए 50 हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।

इस अभियान के शुभारंभ के बाद पीएम ने कहा कि कोरोना संकट में सरकार को आपकी चिंता थी। भारत के गांवों ने जिस तरह कोरोना का मुकाबला किया है वह शहरों के लिए सबक है। 85 प्रतिशत आबादी वाले गांवों के लोगों ने कोरोना के संक्रमण को बहुत प्रभावी तरीके से रोका है। पीएम ने कहा कि आप इस प्रशंसा के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि आपके इस पराक्रम पर कोई आपकी पीठ थपथपाए या न थपथपाए, मैं जरूर थपथपाउंगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: