बिहार की जेलों में छापेमारी, मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक सामान

  • Dec 12, 2018
Khabar East:Prisons-mobile-and-other-objectionable-items-in-Bihar-prisons
पटना,12 दिसंबरः

बिहार की सभी जेलों में बुधवार की सुबह एक साथ छापेमारी की गई। इसमें कई जिला जेलों से मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक सामान मिले, लेकिन हाजीपुर जेल से जो मोबाइल मिला उसे देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। क्योंकि इतने छोटे साइज का मोबाइल पहले कभी नहीं देखा गया था। अधिकारी इसे आई ओपनर मान रहे हैं। बिहार के सभी जिलों के डीएम और एसपी ने एक साथ राज्य की सभी जेलों पर छापा मारा, हाजीपुर जेल में आधा दर्जन मोबाइल मिले। बिहार में हर महीने जेलों की सामूहिक छापेमारी होती है। पिछले तीन महीनों में यह तीसरा मौका था जब सभी जेलों पर छापेमारी की गई। कटिहार जेल से 3 मोबाइल बरामद हुए, मुंगेर और गया जेल से दो-दो मोबाइल फोन मिले बाकी सहरसा, भभुआ, खगड़िया और बेगुसराय जेल से एक-एक मोबाइल फोन मिलने की खबर है। केवल मोतिहारी मंडल ऐसा रहा जहां की जेलों से अधिकारियों को आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है।

जेलों में मोबाइल के साथ-साथ कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पेन ड्राइव और डाटा कार्ड मिला है लेकिन सबसे चौकाने वाला मामला हाजीपुर जेल से मिले विदेशी मोबाइल से सामने आया है। यह मोबाइल नॉर्मल मोबाइल के दसवें हिस्से के बराबर है। इसे हथेली में आसानी से छुपाया जा सकता है। जेलों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के अलावा सिगरेट, गांजा, गुटखा और नशे की दवाइयां जैसे आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: