संपत्ति कर-बिजली बिल जरूर आधा करेंगे पर अभी जमा करना होगाः सीएम बघेल

  • Jan 15, 2019
Khabar East:Property-tax-bill-will-definitely-be-half-but-now-it-needs-to-be-deposited-CM-Baghel
रायपुर, 15 जनवरीः

छत्तीसगढ़ की जनता से संपत्ति कर-बिजली बिल आधा करने का वादा करने वाली कांग्रेस सत्ता में आने के बाद अब उससे मुखरती हुई नजर आ रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ कहा कि संपत्ति कर और बिजली बिल भी आधा करेंगे पर अभी जमा करना होगा, आधा जब होगा तब होगा, ये सोचकर अभी से बिल पटाना बंद नहीं करना है। सीएम भूपेश बघेल पुजारी पार्क में कांग्रेस द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। बघेल ने कहा कि चिटफंड कंपनियों के एजेंट्स के खिलाफ दर्ज किए गए केस वापस लिए जाएंगे। साथ ही कंपनियों के दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में चिटफंड की राशि लौटाने का एेलान किया था।

बघेल ने रमन सिंह पर वार करते हुए कहा कि रमन ने आखिरी बाॅल में छक्का मारने की बात कही थी पर हिट विकेट हो गए। छक्का हमारे कार्यकर्ताआें ने मार दिया। अब रमन लोकसभा में सभी 11 सीट जीतने का दावा कर रहे हैं। ये कांग्रेस के कार्यकर्ताआें के लिए चुनौती है, पूरी सीटें कांग्रेस जीतेगी। भाजपा पर निशाना साधते हुए भूपेश ने कहा कि आज कल एसआईटी की चर्चा खूब है, उन्हें पता है गड़बड़ी कहां-कहां हुई। वो कहते हैं ये बदलापुर की राजनीति है, लेकिन हम कहते हैं कि न्याय के आधार पर काम करेंगे, हमारे कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये वक्त है बदलाव का।

Author Image

Khabar East