पल्स अस्पताल जमीन मामला: तीन दिन बीतने पर भी जांच रिपोर्ट की नहीं दी जानकारी

  • May 16, 2022
Khabar East:Pulse-Hospital-land-case-Even-after-three-days-the-information-about-the-investigation-report-was-not-given
रांची,16 मईः

पल्स हॉस्पिटल की जमीन से जुड़ी जांच रिपोर्ट रांची जिला प्रशासन को ढूंढे नहीं मिल रहा है। अपर समाहर्ता कार्यालय के राजस्व शाखा से संबंधित सभी अलमीरा, बक्सा और फाइलों को खंगाल लिया गया है। मगर जांच रिपोर्ट को लेकर कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा। जांच टीम बनी थी तो इससे संबंधित लेटर को लेकर भी रजिस्टर में कोई उल्लेख नहीं है। डीसी ने 7 मई को पत्र लिखकर अपर समाहर्ता राजेश बरवार को 48 घंटे में रिपोर्ट उपलब्ध कराने कहा था। मगर खोजबिन में रिपोर्ट हाथ नहीं लगने पर 11 मई को राजेश बरवार ने तत्कालीन अपर समाहर्ता (वर्तमान में नगर आयुक्त धनबाद) सत्येंद्र कुमार व बड़गाईं सीओ को पत्र लिखकर जांच से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने कहा था। मगर तीन दिन बितने के बावजूद तत्कालीन अपर समाहर्ता की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। अब इस मामले को लेकर डीसी छवि रंजन ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने खुद तत्कालीन एसी सत्येंद्र कुमार को पत्र लिखा है। जिसमें कहा है कि 48 घंटे के अंदर स्पष्ट प्रतिवेदन या सूचना उपलब्ध कराएं। डीसी ने स्पष्ट कहा है कि इसे अंतिम स्मार समझा जाए।

   डीसी ने अपने पत्र में लिखा है कि जिला राजस्व शाखा की ओर से 11 मई को पल्स हॉस्पिटल की भूमि से संबंधित संचिका या संयुक्त जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। मगर अभी तक किसी प्रकार की जानकारी या कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया जो खेद का विषय है।

  डीसी ने पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री के द्वारा Twitter के माध्यम से 13 फरवरी 2020 को पल्स हॉस्पिटल की जमीन के मामले की जांच करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। उक्त निर्देश के आलोक में आप और तत्कालीन अंचल अधिकारी बड़गाई द्वारा संयुक्त रूप से जांच कर प्रतिवेदन दिया गया। संभवतः वो प्रतिवेदन मुख्यमंत्री सचिवालय या राजस्व भूमि सुधार विभाग को भेजा गया था। ऐसे में इस महत्वपूर्ण और अतिसंवेदनशील मामले पर आपसे सहयोग अपेक्षित है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: