बीजेपी के ‘आर नोय अन्याय’ अभियान को लेकर आसनसोल में बवाल, गोली-बमबाजी

  • Dec 05, 2020
Khabar East:Ruckus-firing-and-bombing-in-Asansol-over-BJPs-No-injustice-campaign
आसनसोल,05 दिसंबरः

राज्यभर में शनिवार से बीजेपी का आर नोय अन्यायअभियान की शुरूआत हो गई है। इसी बीच राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से बीजेपी और तृणमूल के बीच बवाल की खबरे सामने आ रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आसनसोल के बाराबनी में बीजेपी के आर नोय अन्यायअभियान को लेकर जमकर बवाल शुरू हो गया है। बीजेपी के अभियान को लेकर यहां जमकर बमबाजी और गोलीबारी हुई है। बमबाजी और गोलीबारी में दो लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि सुबह से ही अशांति का संकेत था। कल रात से ही इलाके में तनाव था। बीजेपी ने आरोप लगाया कि पार्टी का झंडा खोल दिया गया। बीजेपी ने इसका सीधा आरोप तृणमूल के स्थानीय नेता असित सिंह पर लगाया है। स्थानीय भाजपा नेता लक्ष्मण गरुई ने कहा कि जुलूस शुरू होते ही गोली और बमों की बारिश होने लगी। वहीं तृणमूल कांग्रेस की ओर से जितेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि बीजेपी पार्टी में इस समय बहुत सारे गुंडा और समाजविरोधियों की भरमार हो गई है। यदि वही जानबूझकर ऐसा करते हैं तो इसकी दोषी तृणमूल नहीं है।

 उन्होंने घटना की पूरा जांच करने की मांग की है। ऐसे में आसनसोल का बाराबनी रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची है। पुलिस ने घटना स्थल से कई ताजा बम बरामद किए हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: