शत्रुघ्न सिन्हा ने अमित शाह को बताया मास्टर रणनीतिकार, कहा- 14 साल बाद बाबूलाल मरांडी की घर वापसी मास्टर स्ट्रोक

  • Feb 20, 2020
Khabar East:Shatrughan-Sinha-told-Amit-Shah-the-master-strategist-said--Babulal-Marandis-homecoming-master-stroke-after-14-years
पटना,20 फरवरीः

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ में एक बार फिर कसीदे गढ़े हैं। ट्वीट कर उन्होंने अमित शाह को मास्टर रणनीतिकार बताया है। इतना ही नहीं, बाबूलाल मरांडी की घर वापसी को भी ऐतिहासिक कहा है। पटना साहिब से बीजेपी सांसद रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कमल छोड़कर हाथ थाम लिया था। हालांकि लोकसभा चुनाव में शत्रु की करारी हार इुई और बीजेपी के रविशंकर प्रसाद भारी मतों से चुनाव जीते। अब जबकि झारखंड में 14 साल बाद जेवीएम सुप्रीमो और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की भाजपा में वापसी हुई है तो कांग्रेस के शत्रु ने इसे अमित शाह का मास्टर स्ट्रोक बताया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी की झारखंड की जनता पर खास पकड़ है। बाबूलाल को पार्टी में शामिल कराकर अमित शाह ने मास्टर रणनीतिकार की भूमिका का निर्वहन किया है। वे सही मायने में मास्टर रणनीतिकार हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह और उनकी टीम का एक बहुत प्यारे दोस्त, जबरदस्त छविवाले व्यक्ति, ईमानदारी, विश्वसनीयता, नेतृत्व क्षमतावाले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को बीजेपी में शामिल कराना मास्टर रणनीतिकार का मास्टर स्ट्रोक है। बाबूलाल की घर वापसी उनके 14 वर्षों के वनवास का अंत है। साथ ही कहा है कि बड़ी ही धूमधाम से बीजेपी के साथ उनकी पार्टी का विलय झारखंड और राष्ट्र के हित में है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: