राज्य सरकार ने सौंपी रिपोर्ट, कहा- चक्रवात बुलबुल से पश्चिम बंगाल को 23,811 करोड़ रुपए का नुकसान

  • Nov 17, 2019
Khabar East:State-government-submitted-report-said--West-Bengal-lost-Rs-23811-crore-due-to-cyclone-Bulbul
कोलकाता,17 नवंबरः

पश्चिम बंगाल में आए चक्रवात बुलबुलसे 23,811 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस तूफान के कारण तीन जिलों के लगभग 35 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य सरकार द्वारा चक्रवात बुलबुलसे हुए नुकसान के संबंध में केंद्र सरकार की एक टीम को सौंपी एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है। केंद्रीय दल के सदस्यों को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा के साथ सचिवालय में एक बैठक के दौरान यह रिपोर्ट सौंपी गयी और अलग से एक रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। दल के सदस्यों ने शनिवार को राज्य सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की। एक दिन पहले उन्होंने नुकसान का आकलन करने के लिए चक्रवात प्रभावित उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना तथा पूर्वी मिदनापुर जिलों का दौरा किया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रिपोर्ट के हवाले से कहा, ‘राज्य को बुलबुल चक्रवात से प्रभावित तीन जिलों में कुल 23,811 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जहां 35 लाख लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। चक्रवात के कारण 5,17,535 घर तबाह हो गए थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: