जामताड़ा में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए शिक्षक

  • May 29, 2020
Khabar East:Teachers-were-seen-to-tear-apart-social-distancing-in-Jamtara
जामताड़ा,29 मईः

वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए जिन शिक्षकों को यह दायित्व दिया गया है कि वह लोगों और बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करें। आज वही शिक्षक सरेआम सोशल डिस्टेंस का धज्जियां उड़ाते देखे गए। दरअसल, शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में सभी शिक्षकों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में शामिल होने के लिए शिक्षक और पारा शिक्षक प्रखंड कार्यालय में जमा हो गए। वहीं प्रखंड कार्यालय का भवन बंद रहने के कारण सभी शिक्षक बाहर में ही खड़ा हो गया। इस दौरान शिक्षकों ने सोशल डिस्टेंस का ना तो पालन किया और ना ही एक दूसरे को पालन करने के लिए जागरूक किया। बल्कि सभी एक ही जगह इकट्ठा होकर गप्पे मारते देखे गए। इस संबंध में जब शिक्षकों से बात की गई तो उन लोगों ने खुद की गलती से पल्ला झाड़ते हुए सारा ठीकरा अपने वरीय पदाधिकारी पर फोड़ते हुए कहा कि उनके द्वारा गलत किया गया है।

Author Image

  • Tags: