आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर बोला हमला, थानेदार समेत आठ घायल

  • Oct 22, 2018
Khabar East:The-angry-people-talked-to-the-police-team-eight-injured-including-the-police-officer
वैशाली,22 अक्टूबरः

वैशाली के बिदुपुर में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने उस समय हमला बोला जब चिमनी भट्ठा मालिक प्रमोद राय को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने गई थी। इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें थानाध्यक्ष संजीव कुमार समेत आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलो में से दो पुलिस ऑफिसर और एक हवलदार भी शामिल हैं। घटना के बाद आरोपी चंदन कुमार को पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर सदर अस्पताल में भर्ती किया जहां सभी घायलों का इलाज कराया गया। इस घटना में आरोपी की भी जमकर पिटाई की गई जिससे वह घायल हो गया वहीं एक पुलिस जवान का भी सिर फट गया है। बिदुपुर के चक सिकंदर में पैसे के लेनदेन के विवाद में चिमनी भट्ठा मालिक प्रमोद राय को युवक चंदन कुमार ने गोली मारकर घायल कर दिया था जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया था। घटना के बाद पुलिस ने मौके से पिस्टल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले की छानबीन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। इधर आरोपी चंदन कुमार ने भी चिमनी भट्टा मालिक प्रमोद राय से रुपये का विवाद होने की बात स्वीकारी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: