दूषित पानी पीने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

  • Oct 15, 2019
Khabar East:Three-people-from-the-same-family-die-due-to-drinking-contaminated-water
रायपुर,15 अक्टूबरः

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में कुसमी के डुमरखोली गांव में कथित तौर पर दूषित पानी से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है। मृतकों में एक बच्चा भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां का पानी काफी दूषित है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने दूषित पानी पीने से मौत होने की बात से इनकार किया है। इस संबंध में कुसमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कहना है कि डुमरखोली पंचायत में 16 हैंडपंप लगे हैं। बलरामपुर के स्वास्थ्य अधिकारी ने भी दूषित पानी पीने से मौत होने की बात का खंडन किया है। उनका कहना है कि ये मौतें दूषित पानी पीने से नहीं बल्कि अन्य बीमारियों से हुई हैं। स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि तीनों लोगों की मौत अलग-अलग तारीखों को हुई है, जिनमें से एक मामला पेचिस लगने से जुड़ा है, जबकि दूसरे में बच्चे की मौत बुखार के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि बुखार के मामलों की जांच के लिए एक सर्वे किया जा रहा है। सितंबर में यहां एक मेडिकल कैंप लगाया गया था जो अगले महीने फिर से लगाया जाएगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: