हावड़ा स्टेशन कारशेड में पटरियों के मरम्मत के चलते कल आठ घंटे ट्रेनों की आवाजाही बंद

  • Nov 29, 2019
Khabar East:Train-movement-stopped-for-eight-hours-yesterday-due-to-repair-of-tracks-in-Howrah-station-carshed
कोलकाता,29 नवंबरः

हावड़ा स्टेशन कारशेड में पटरियों के मरम्मत के चलते शनिवार रात से रविवार सुबह तक ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान करीब 8 घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 12.15 बजे से रविवार सुबह करीब 8.15 बजे तक सेवा बंद रहेगी। इसके चलते गाड़ी संख्या 38408 पांसकुड़ा से हावड़ा लोकल एक दिसबंर को रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 38405 हावड़ा से पांसकुड़ा लोकल एक दिसंबर को रद्द रहेगी। इसके आलावा कुछ ट्रेनों के समय को बदला गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान गाड़ी संख्या 12871 इस्पात एक्सप्रेस एक दिसंबर को हावड़ा से सुबह 6.55 के बदले 09:10 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 12703 फलकनामा एक्सप्रेस एक दिसंबर को हावड़ा से सुबह 7.25 के बजाय सुबह 09:20 बजे रवाना होगी।वहीं गाड़ी संख्या 12857 ताम्रलिप्त एक्सप्रेस एक दिसंबर को हावड़ा के बजाय सांतरागाछी से खुलेगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: