पटना में बनेगा वर्ल्ड का सबसे बड़ा अस्पताल, मार्च में होगा शिलान्यास

  • Feb 12, 2020
Khabar East:Worlds-largest-hospital-to-be-built-in-Patna-to-lay-foundation-stone-in-March
पटना,12 फरवरीः

बिहार की राजधानी पटना में वर्ल्ड का सबसे बड़ा अस्पताल बनने वाला है। पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में बनने वाले इस अस्पताल का शिलान्यास मार्च में किया जाएगा। इस माह के अंत तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। विश्वस्तरीय अस्पताल में 5462 बेड होंगे। इसके साथ ही पीएमसीएच में जून से किडनी प्रत्यारोपण भी शुरू हो जाएगा। ये बातें मंगलवार को पीएमसीएच में नए बर्न वार्ड के उद्घाटन समारोह में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहीं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पांच साल में सरकार राज्य को 29 मेडिकल कॉलेज देने जा रही है। वर्तमान में राज्य में 14 मेडिकल कॉलेजों में निर्माण कार्य चल रहा है। मधेपुरा में मेडिकल कॉलेज का भवन बनकर तैयार हो गया है। छपरा एवं पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य काफी जोर-शोर से चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार वर्तमान में संचालित होने वाले मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस एवं पीजी के सीटों की वृद्धि के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) से बात कर रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: