सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने जंगल में छुपा रखा था सामान, सर्चिंग में बरामद

  • Jan 18, 2020
Khabar East:naxalite-rifle-and-cooker-bomb-recovered-from-amabeda-forests-of-kanker-district-of-chhattisgarh
कांकेर, 18 जनवरी।

जिले के आमाबेड़ा थाने के होनेर जंगल से बड़ी तादाद में नक्सलियों का सामान पुलिस ने बरामद किया है। पहाड़ों में गश्त के दौरान सर्चिंग टीम ने इन्हें खोजा। जब्म सामान में पुलिस को यहां से 12 बोर बंदूक, 4 प्रेशर कुकर बम, सुतली बम और दस्तावेज मिले हैं। एसपी भोजराम पटेल ने बताया 17 जनवरी को पुलिस की संयुक्त टीम आमाबेड़ा से ग्राम नागरबेड़ा, टिमनार के रास्ते पड़ोसी जिले कोंडागांव के थाना केशकाल, धनोरा के सीमावर्ती क्षेत्र में गश्त कर रही थी। 

शनिवार 18 जनवरी को गश्त दल को सूचना मिली की ग्राम होनेर पहाड़ी  के जंगल नक्सलियों ने कुछ छुपाकर रखा है। जानकारी के मुताबिक जब्त किए गए सामान को देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने यह स्टॉक जमा किया गया था। पुलिस को यहां से 1 किलो और 4 किलो के कुकर बम मिले हैं। एक बोरा सुतली बम और बैटरी भी मिली हैं। नक्सलियों की वर्दी भी यहां छुपाकर रखी गई थी। 

Author Image

Khabar East

  • Tags: