लोहरदगा में बंगाल से लौटे दो सहित 13 लोग कोरोना संदिग्ध, सैम्पल जांच के लिए भेजा गया रिम्स

  • Apr 07, 2020
Khabar East:13-people-including-two-who-returned-from-Bengal-in-Lohardaga-suspect-corona-rims-sent-for-sample-investigation
लोहरदगा,07 अप्रैलः

 झारखंड में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोहरदगा जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। सिस्टम क्वॉरेंटाइन में 141 और होम क्वॉरेंटाइन में 2012 लोगों पर प्रशासन की नजर है। बता दें कि पश्चिम बंगाल से लौटे दो लोगों सहित कुल 13 संदिग्ध लोगों का स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन वार्ड लोहरदगा में भर्ती किया है। इन सभी 13 लोगों के सैंपल की जांच के लिए रिम्स भेजा गया है सभी को तहसील कचहरी स्थित क्वारंटाइन वार्ड में विगत 2 अप्रैल से भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग को मामले में जानकारी मिलने और संदेह होने के बाद सभी को तत्काल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। पश्चिम बंगाल से लौटे दोनों लोग भंडरा के रहने वाले हैं और नियमित रूप से सब्जी लेकर पश्चिम बंगाल जाते थे। ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना प्रखंड प्रशासन को मिलने के बाद इन्हें विगत 2 अप्रैल से क्वारंटाइन वार्ड में रखा गया था। विभागीय सूत्रों की मानें तो स्वास्थ्य विभाग को यह सूचना मिली है कि पश्चिम बंगाल सब्जी लेकर जाने वाले दोनों लोग बांग्लादेशी भी हो सकते हैं इसकी जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व में भेजे गए सभी 8 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर 36 क्वॉरेंटाइन सेंटर के साथ 830 बेड तैयार है। यहां पर कोरोना संक्रमण से किसी के प्रभावित होने की आशंका पर उन्हें 14 दिनों तक किया जा रहा है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: