कोरोना के और 63 नये मरीज मिलने के बाद ओडिशा में संक्रमितों की संख्या 1,723 हुई

  • May 29, 2020
Khabar East:63-new-Covid-ves-detected-Odisha-tally-hikes-to-1723
भुवनेश्वर,29 मईः

 ओडिशा में कोरोना के संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 15 जिलों से कोरोना के 63 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,723 तक पहुंच गई है।

इस दौरान खुर्दा जिले में कोरोना के सर्वाधिक 12 मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद जगतसिंहपुर में 11, ढेंकानाल में नौ, नयागढ़ में सात, बलांगीर में छह, गंजाम में चार, सुंदरगढ़ में दो और पुरी, संबलपुर, कोरापुट, झारसुगुड़ा व नयागढ़ में एक-एक मामले सामने आए हैं।

कोरोना के इन 63 नए मामलों में 61 क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे थे जबकि दो स्थानीय व्यक्ति हैं।

राज्य के कुल 1,723 कोरोना संक्रमितों में से अबतक सात लोगों की मृत्यु हो गई है और दो लोगों की अन्य कारणों से मौक हुई है। इसके अलावा 887 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में इस समय कोरोना के 827 ऐक्टिव मरीज हैं। इनका प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: