बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ कार्रवाई को बीजेपी ने बताया साजिश

  • Feb 20, 2020
Khabar East:BJP-calls-the-action-against-Baghmara-MLA-Dhullu-Mahato-a-conspiracy
रांची,20 फरवरीः

बीजेपी ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का बचाव किया है । बीजेपी प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा है कि ''ढुल्लू महतो के खिलाफ षडयंत्र एवं उनकी पत्नी सावित्री देवी से किया गया पुलिस का दुर्व्यवहार इस बात को साफ दिखाता है किसरकार किस कदर बीजेपी के खिलाफ दुर्भावना से ग्रसित होकर कार्य कर रही है ।" उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो के खिलाफ मारपीट के लिए विगत 14 फरवरी को शिकायत दर्ज की गई है जबकि यह घटना शिकायतकर्ता के अनुसार अप्रैल 2019 की है। घटनाक्रम को देखने हुए बीजपी ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत ढुल्लू महतो को फँसाया जा रहा है। आपको बता दे की बुधवार को ढुल्लू महतो को गिरफ्तार करने धनबाद पुलिस उनके आवास गई थी लेकिन वो नहीं मिले, महिलाओं ने पुलिस को झाड़ू लेकर खदेड़ा ।दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार को पहले जाँच करनी चाहिए थी । बीजेपी महामंत्री ने कृषि आशीर्वाद योजना और 1 रुपए में रजिस्ट्री योजना बंद करने की घोषणा पर भी हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया । बीजेपी महामंत्री ने कहा की ''\सरकार बनने के बाद हेमंत जिस तरीके से फैसले ले रहे हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है।" उन्होंने कहा कि कृषि आशीर्वाद योजना एवं 1 रुपए में रजिस्ट्री को सिर्फ इसलिए सरकार बंद करने की सोच रही है क्योंकि यह योजना भाजपा के द्वारा लाई गई थी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: