चुनाव में पहले नक्सलियों का धमाका, BSF जवान शहीद

  • Nov 12, 2018
Khabar East:BSF-Killed-in-IED-Blast-in-Chhattisgarh
कांकेर, 12 नवम्बर:

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने चुनाव से पहले एक फिर दहशत फैलाने का प्रयास किया। सर्च अभियान के दौरान कोयलीबेड़ा क्षेत्र में निकली बिएसएफ व डीएफ की संयुक्त टीम को देख नक्सलियों ने ताबड़तोड़ छह सीरियल धमाका किया।

इस दौरान आइईडी विस्फोट की चपेट में आने से बीएसएफ के एसआइ महेंद्र कुमार सिंह शहीद हो गए। जबकि एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि कोयलीबेड़ा उदनपुर बेस कैंप से बीएसएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए कोयलीबेड़ा से दक्षिण की ओर रवाना हुई थी। रविवार सुबह 8.45 बजे कोयलीबेड़ा से 12 किमी दूर ग्राम गट्टाकाल व गोमे के बीच नक्सलियों ने सीरियल आइईडी ब्लास्ट किया। इसकी चपेट में आने से बीएसएफ 35 बटालियन में पदस्थ उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह व कोयलीबेड़ा थाने में पदस्थ आरक्षक दिनेश गढ़िया घायल हो गए। इलाज के लिए ले जाते समय महेंद्र ने दम तोड़ दिया। वह राजस्थान के भरतपुर जिले के तहसील रूपवास अंतर्गत ग्राम डुमरिया के निवासी थे।

 

Author Image

Khabar East

  • Tags: